Et Global Business Summit 2023: PM Modi ने देश के विकास के 'Vision' को लेकर की जनता से अपने 'मन की बात'

Et Global Business Summit 2023 के मंच से PM Modi देश के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए विकास पर बात करते हुए बताया कि 2014 में जब BJP सरकार सत्ता में आई तब गाँव में सिर्फ Sanitation कवरेज 40 प्रतिशत से भी कम था पर उनकी सरकार की लगन और मेहनत से 10 करोड़ से भी ज्यादा शौचालय बनाए साथ ही साथ आजादी के बाद देश के प्रधानमंत्री बने नेहरू पर भी तंज कस दिया ।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited