ET Global Business Summit से कांग्रेस के 'कल्चर' और डिजिटल पेमेंट के 'सपने' पर जब बोले PM Modi
ET Global Business Summit 2023: इकोनॉमिक टाइम्स के ग्लोबल बिजनस समिट में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज दुनिया की 40% रियल टाईम Digital Payment भारत में होती है। साथ ही उन्होंने कहा ये उन देश के लोगों को जवाब है जो सोचते थे भारत के गरीब कहां से डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited