EU की अपील पर Gaza Strip खाली करने को मिले 6 घंटे, 'वॉर जोन' से देखें नवभारत की Report

युद्ध के बीच EU की अपील पर Israel ने Gaza Strip को खाली करने का वक्त दिया। बता दें कि मानवता का हवाला देकर की गई EU की अपील पर उतरी गाजा को खाली करने के लिए 6 घंटों का वक्त दिया गया। वहीं इजराइली टैंक लगातार सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ रहे है। 'वॉर जोन' से देखिए Times Now Navbharat की Exclusive Report।