Exclusive | 'Accidental CM' वाले आरोपों पर Himachal CM Jai Ram Thakur: मेरा रिकॉर्ड खुद बोलता है
पद्मजा जोशी के साथ हिमाचल प्रदेश, जहां चुनाव होने जा रहे हैं, के मौजूदा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर इस खास इंटरव्यू (Jai Ram Thakur interview) में, ने कई विषयों पर बात की। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) को एक महीने से भी कम समय बचा है और सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने-अपने अभियान शुरू कर दिए हैं। 'Accidental Chief Minister' वाले आरोपों पर उन्होनें कहा, 'मेरा रिकॉर्ड खुद बोलता है।'#jairamthakur #jairamthakurinterview #himachalpradeshelection2022 #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited