Baba Bageshwar के Bihar के Patna में लगे दरबार में 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी थी। इस पर विपक्ष ने बाबा बागेश्वर पर राजनीतिक कार्यक्रम करने का आरोप लगाया था। हालांकी वे लगातार अपनी हिंदू राष्ट्र की बात पर अड़िग हैं और हिंदुओं से उन्होंने The Kerala Story तक देखने की अपील कर डाली। देखिए इसके अलावा और क्या खास बोले बागेश्वर बाबा Dhirendra Krishna Shastri।