Ram Setu का विषय एक बार से चर्चा में आ गया है, India और Sri Lanka को जोड़ने वाले इस पुल को लेकर अलग अलग दावे किए जाती है और काफी कहानियां भी मशहूर है पर अब इस मुद्दे पर विवाद और राजनीति जोरों पर हैं । हालांकि समय समय पर कांग्रेस उसके अस्तित्व पर सवाल उठता रहता है और BJP उसपर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाती रही है। Times Now Navbharat पर देखिए रामसेतु पर सबसे बड़ी पड़ताल।