Exclusive Survey: क्या सचमुच Seema Haider का बदला Anju Thomas से ?
Exclusive Survey | Anju Thomas के पिता गया प्रसाद थॉमस ने उसके कृत्य पर गहरा दुख और निराशा व्यक्त की। उन्होंने खुलासा किया कि अंजू ने Pakistan के Khyber Pakhtunkhwa प्रांत की यात्रा की और 25 जुलाई को अपने Facebook Friend से शादी कर ली। 34 वर्षीय अंजू Pakistan में अपने 29 वर्षीय दोस्त Nasrullah के साथ रह रही है। जहां एक ओर अंजू पाकिस्तान में फंसी हुई है वहीं दूसरी ओर Seema Haider भारत की नागरिकता लेने को आतुर दिख रही है। हालांकि उसके हर कदम पर Security Agencies की नजर बनी हुई है। अब इस खास पेशकश में देखिए सीमा और अंजू पर नवभारत-ETG का वो सर्वे जो 100% सच बताएगा ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited