Farmers Protest | Delhi-Noida Border पर किसानों का प्रदर्शन, महा-आंदोलन का मकसद क्या ?

Delhi NCR Farmers Protest | Delhi-Noida Border यानी की Chilla Border पर बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन से कई जगहों पर लंबा जाम लग गया है। वहीं प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ के मद्देनजर Chilla Border पर भारी मात्रा में Security Forces तैनात कर दी गई है। साथ ही Delhi जाने वाले सभी रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि दिसंबर 2023 से Noida और Greater Noida विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों से उनकी जमीने ली गई थीं। इन जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देखिए पूरी खबर..