Fast And Fresh: WB में Panchayat Election से पहले कूचबिहार में हिंसा, Poling Booth पर आगजनी, तोड़फोड़

Fast And Fresh: West Bengal में पंचायत चुनाव पर आज वोटिंग होगी। वहीं मतदान से पहले कूचबिहार (Kuch Bihar) में बवाल शुरु हो गया। इस दौरान पोलिंग बूथ (Poling Booth) में आगजनी की घटना सामने आ रही है। वहीं कूचबिहार में प्रत्याशी के घर में बमबाजी की गई। BJP आरोप लगा रही है कि TMC Booth Capturing में जुटी हुई है। वहीं टीएमसी दावा कर रही है कि 3 दावेदारों की हत्या की गई।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited