Film Pathan पर कई शहरों में बवाल, Shahrukh Khan का फूंका पुतला, Gujarat में फिल्म बैन की मांग

Pathan फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भोपाल में हिंदू संगठनों ने इस फिल्म के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) का पुतला भी फूंका। VHP और Bajrang dal ने इस फिल्म को Gujarat में ban करने की मांग की। इस फिल्म को लेकर Lucknow, Varanasi, Jabalpur सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है।