Final Prime Time: Nuh Controversy के बाद जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। लेकिन Social Media पर नूंह विवाद की आड़ में नए प्रयोग शुरू हो गए है। दरअसल Facebook, Twitter जैसे तमाम सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्टर्स और फेक नैरेटिव का माहौल बनाया जा रहा है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि मुसलमान टारगेट पर हैं। लेकिन इस रिपोर्ट में देखिए 'मुसलमान टारगेट पर' दावे की सबसे बड़ी पड़ताल !