Final Prime Time: Karnataka में एक बार फिर Congress की सरकार बनने जा रही है। 20 मई को दोपहर में Bangalore में CM और Deputy CM तो शपथ लेंगे ही, साथ ही विपक्षी एकजुटता (Third Fron) भी देखने को मिल सकती है। कांग्रेस ने कई विपक्षी नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया है।