Final Prime Time : 'वो 7 सेकेंड'...अतीक गैंग पर छोड़ गए खौफ !

Final Prime Time | शनिवार रात माफिया Atique Ahmed और Ashraf की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने गोली मारने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही हत्याकांड से जुड़े दो अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।बता दें कि शूटर्स के पास से आधुनिक पिस्तौल बरामद की गई है। तो वहीं शूटर्स को CJM कोर्ट में पेश किया गया है, जहां पुलिस अपराधियों की रिमांड की अपील करने वाली है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited