Final Prime Time | एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद (Asad Ahmed) को Prayagraj में उसके पुरखों के साथ दफनाया जाएगा। शव को दफनाने के लिए कसारी-मसारी में कब्र खोदने का काम लगभग पूरा हो गया है। इधर पूछताछ के दौरान अतीक अहमद ने पुलिस अधिकारीयों को धमकी भी दी। अपने बेटे असद के एनकाउंटर पर अतीक ने कहा कि एक बार छूटने दीजिए, फिर बताता हूं गद्दी क्या चीज है।