Final Prime Time: Bageshwar Sarkar का 'माधव नगरी' वाला संकल्प !
Final Prime Time | Bageshwar Dham के प्रमुख पंडित Dhirendra Shastri ने एक बार फिर India को Hindu Rashtra बनाने की पैरवी की और कहा कि जिस दिन भारत पूर्ण हिंदू राष्ट्र बन जाएगा उस दिन 'Love Jihad' के मामले बंद हो जाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने बार-बार मांग की है कि भारत को हिंदू देश घोषित किया जाए। Netaji Subhash Chandra Bose की 126वीं जयंती के मौके पर स्वयंभू संत ने कहा, 'जिस तरह नेताजी ने कहा था कि तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैं आपको एक 'हिंदू राष्ट्र' देने का वादा करता हूं, बशर्ते आपका समर्थन मेरे साथ हो।"
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited