Final Prime Time | Enforcement Directorate (ED) की मांग पर Rouse Avenue Court ने Arvind Kejriwal को 28 मार्च तक ED Custody में भेज दिया है। ED ने अब खत्म हो चुकी Delhi Liquor Policy के संबंध में Delhi Chief Minister की 10 दिन की हिरासत मांगी थी, जिसे लेकर उन्हें Rouse Avenue Court में पेश किया गया था। आपको बता दें कि केजरीवाल ने ED की हिरासत में भेजे जाने के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है।