Varanasi में बनाए गए टेंट सिटी का PM Modi शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। बता दें कि वाराणसी में बढ़ते हुए पर्यटन को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण गंगा घाट के दूसरे किनारे रेत पर कराया जा रहा है. इस टेंट सिटी को तीन कैटेगरी में बनाया जा रहा है. इसमें 150 कमरे होंगे, जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होंगे।#finalprimetime #varanasitentcity #pmmodi #kashi #hindinews #timesnownavbharat