Final Prime Time: मंदिर की रक्षा में 'काल' ने चाल बदल दी ?

Final Prime Time: भारी बारिश से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं Himachal Pradesh में सैलाब से मचे हाहाकार के बीच एक बार फिर चमत्कार हुआ है। दरअसल मंडी जिले का ऐतिहासिक Panchvaktra Temple भी इस सैलाब के आगोश में दिखा। लेकिन जहां एक ओर पुल, पहाड़ और बड़े-बड़े मकान धराशाई हो गए, वहीं पंचवक्त्र मंदिर पर कोई असर नहीं पड़ा है।