Final Prime Time | Gujarat के Vadodara में Ram Navami के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद दोनों गुटों में पथराव होने लगा, जिससे इलाके में तनाव देखने को मिला। मौके पर पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी रही। वहीं दूसरी ओर West Bengal से भी हिंसा की खबर सामने आई है। दरअसल रामनवमी की यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने जबरदस्त पथराव किया है। वहीं इसको लेकर BJP नेता Dilip Ghosh ने Mamata Banerjee पर Muslim समाज को उकसाने का आरोप लगाया है।