Final Prime Time: Videocon Scam में शिकंजे में Chanda Kochhar, पति भी गिरफ्तार

Final Prime Time | Central Bureau of Investigation (CBI) ने शुक्रवार को वीडियोकॉन ऋण मामले (videocon loan scam case) में ICICI Bank Former CEO, MD Chanda Kochhar और उनके पति Deepak Kochhar को Arrest कर लिया। चंदा कोचर ने 2018 में आईसीआईसीआई बैंक के CEO पद से इस्तीफा दे दिया था। आरोप है कि Videocon Promoter Venugopal Dhoot ने 2012 में वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये का ऋण मिलने के बाद NuPower में करोड़ों रुपये का निवेश किया था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited