Fit India: 'G-20 बैठक' को लेकर Gurugram ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Fit India: G-20 सम्मेलन को लेकर Delhi के साथ-साथ गुरुग्राम में भी जोरों शोरों से तैयारियां जारी है। सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम और दिल्ली में 7 सितंबर रात 12 बजे से लेकर 10 सितंबर रात 12 बजे तक वाहनों की No Entry रहने वाली है, जिसको लेकर वाहनों के लिए Route Diversion Plan लागू किया गया है। वहीं ट्रैफिक नियम को बनाए रखने के लिए 100 अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस भी तैनात किए गए है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..