Fit India: G-20 Summit में दिखी भारत की धमक.. आयोजन में PM Modi ने दिया बड़ा संदेश !

Fit India: Delhi में G-20 Summit का सफलतापूर्वक आयोजन पूरा हो गया है। इस आयोजन में कई एतिहासिक फैसले भी लिए गए। सभी देशों की सहमति से दिल्ली घोषणापत्र लाया गया। इस घोषणापत्र में Ukraine से लेकर आतंकवाद तक का जिक्र था। वहीं समिट के आखिरी दिन PM Modi ने जी-20 की अध्यक्षता Brazil के President Lulu Da Silva को सौंप दी है।