FM Nirmala Sitharaman Exclusive: Sanatan की 'बीमारी' से तुलना करने वालों को दिया करारा जवाब !
Nirmala Sitharaman Exclusive with Navika Kumar | बीते दिनों सनातन धर्म पर तब विवाद छिड़ गया जब Udayanidhi Stalin, जो Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin के बेटे हैं, ने 'सनातन धर्म' की तुलना कोरोनावायरस, मलेरिया और डेंगू तक से कर दी और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे नष्ट ही कर देना चाहिए। इस मुद्दे पर सुनिए देश की Union Finance Minister Nirmala Sitharaman ने Times Now Navbharat की Editor In Chief Navika Kumar से खास बातचीत में क्या कहा।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited