Four Ka Fire: 'आदमखोर बाघ' का फैला आतंक, किसान को बनाया शिकार !

Four Ka Fire: Uttar Pradesh के Pilibhit में एक बाघ के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां Pilibhit के जमुनिया गांव में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिसमें किसान की मौत हो गई। घटना से गुस्साए गांव वालों ने जमकर हंगामा किया है। बता दें कि गांव वालों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है।