आज बेंगलुरु Aero Show में HLFT-42 विमान सुर्खियों में बना रहा। दरअसल Supersonic Training Aircraft के एक हिस्से में भगवान बजरंगबली की तस्वीर बनी है। साथ ही एक मैसेज भी लिखा है 'The Storm Is Coming'. वहीं विमान पर गदाधारी हनुमान जी की तस्वीर बताने के लिए काफी है कि हर लिहाज से ये विमान दमदार और शक्तिशाली है।