Four Ka Fire: America में चक्रवाती तूफान का तांडव, Florida में कई घर हुए तबाह

America में इस समय मौसम ने हाहाकार मचा रखा है। Florida में Cyclone ने जबरदस्त तबाही मचाई है। इस तूफान में काफी तेज हवाएं चली, वहीं भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। चक्रवात के कारण कई घर तबाह हो गए।