Four Ka Fire: America के हवाई में Mauna Loa Volcano में विस्फोट से बढ़ा खतरा, अलर्ट जारी

America के हवाई प्रांत में स्थित Mauna Loa Volcano में विस्फोट होने लगा है। ज्वालामुखी से लावा निकलने की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक यदि लावा निकलने की रफ्तार यही रही तो जल्द ही यह आसपास के रिहायाशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लेगा। लावा की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के सभी लोगों को सतर्क रहने की चेतवनी दी है।