Four Ka Fire | अमेरिका (America) के ओक्लाहोमा (Oklahoma) में विनाशकारी बवंडर (Tornado) ने एसी भीषण तबाही मचाई की एक झटके में सैकड़ों लोग बेघर हो गए। बता दें तेज हवाओं के कारण भारी संख्या में घर, इमारतें और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं 12 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोंटे भी आई है। ओक्लाहोमा में उठे इस बवंडर से हजारों घरो की बिजली भी गुल हो गई है।