Four Ka Fire | America के Texas में कुदरत लगातार लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। दरअसल आंधी,बारिश और बाढ़ के बाद अब ओलावृष्टि (Hailstorm in America) से आमलोगों की मुश्किल बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि Texas में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है।