Four Ka Fire: भगोड़े अमृतपाल की तीसरे दिन भी तलाश जारी, सामने आया नया CCTV फुटेज !

खालिस्तानी समर्थक और वारिस दे पंजाब (Waris Punjab De) के चीफ अमृतपाल (Amritpal) की तलाश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में एक CCTV सामने आया है जिसमें सफेद रंग की गाड़ी एक घर के सामने रूकती है जिसमें से एक युवक कार से निकलकर घर के अंदर भाग जाता है। जिसके बाद कार भी वहां से चली जाती है। बता दें ये विडियो किसी और का नहीं बल्कि भगोड़ा अमृतपाल का ही है।