Four Ka Fire | Chile के Andes Mountain Range में भीषण ज्वालामुखी से हड़कंप मच गया है। विस्फोट होने के बाद आसमान में धुआं 20 हजार फीट ऊंचा फैल गया। वहीं इस धमाके के बाद आसपास के इलाकों में Earthquake के झटके भी महसूस किये गए। चिली की National Geology and Mining Service ने कहा है कि विशेषज्ञ मामूली विस्फोटों और धुएं की उपस्थिति के लिए एक साइट की निगरानी कर रहे हैं।