Four Ka Fire | France के Paris में सड़कों पर जगह-जगह आगजनी की खबर सामने रही है। जहां कई हजार लोग प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए है। तो वहीं प्रदर्शनकारियों को रोकने आई पुलिस और लोगों में झड़प भी देखने को मिल रही है। बता दें कि France सरकार पेंशन को लेकर एक बिल लाने वाली है, जिसको लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे है। क्या है सरकार की पेंशन बिल, ये जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..