Four Ka Fire: Greece (ग्रीस) की राजधानी एथेंस (Athens) में लोग सरकार के खिलाफ भयंकर प्रदर्शन (Prostest) कर रहे हैं। दरअसल ट्रेन हादसे में 57 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे को लोग सरकार की लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किस तरह प्रदर्शनकारी बम बारूद का इस्तेमाल कर रहे हैं।