होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Four Ka Fire: Mexico में Volcano फटने से मची दहशत, Flights की आवाजाही पर लगी रोक

Mexico में बीते 15 दिनों से ज्वालामुखी धधक रही है। इस ज्वालामुखी को पॉपोकेटपेटल (Popocatepetl) के नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस ज्वालामुखी के 60 मील के दायरे में करीब 2.5 करोड़ लोग रहते हैं। जो Volcano के फटने के बाद से दहशत में है। मेक्सिको में बड़ी संखाया में फ्लाइट्स पर भी रोक लगाया गया है।