Four Ka Fire : कुदरत की डबल मार से US हुआ बेहाल, कहीं आया बर्फ का तूफान तो कहीं जारी है आग का तांडव!
कुदरत के डबल अटैक से सुपरपावर अमेरीका बेहाल हो चुका है, जहां एक तरफ US के 50 में से 49 शहर बर्फ की चपेट में है तो वहीं दूसरी तरफ California के जंगलों में लगी भीषण आग ने रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद Fire Fighters ने आग पर काबू पाया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited