सुपरपावर अमेरिका में कड़ाके की ठंड ने कोहराम मचा दिया है, माना जा रहा है कि वहां ऐसी तबाही मचा देने वाली ठंड काफी समय बाद पड़ी है। घर और सड़कों के साथ-साथ अब पानी की पाइप लाइन (Pipelines) भी जम गई है, जिसके कारण अब लोगों को ठंड के साथ ही बिजली और पानी के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।