Four Ka Fire: बाबा का पंडाल फुल...बागेश्वर कथा हाउसफुल

Four Ka Fire: Bihar के Patna में Baba Bageshwar के दिव्य दरबार का चौथा दिन है। पर्ची से अर्जी सुनने वाले बाबा बागेश्वर को देखने-सुनने लाखों भक्त दरबार में पहुंच रहे है। वहीं अब इसको लेकर सियासत भी जोरों पर है। Tejashwi Yadav ने बागेश्वर बाबा के दरबार में जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां जनता का भला होता है, वहीं हमलोग जाते हैं। अब उनपर पलटवार करते हुए BJP नेता Giriraj Singh ने कहा कि ये लोग वहीं जाते हैं, जहां जालीदार टोपी होती है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited