Four Ka Fire : अमेरिका में कुदरत का प्रकोप जारी, भीषण ठंड और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित

Four Ka Fire: अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में कुदरत का कहर जारी है। कैलिफेर्निया में भीषण ठंड, बर्फबारी और तेज हवाओं के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी कुदरत के कहर से आराम नहीं मिलने वाला है #fourkafire #america #winterstorm #hindinews #latestnews #timesnownavbharat