Fresh And Fast: Himachal Pradesh में इन दिनों कुदरत की मार देखने को मिल रही है। वहीं लगातार आ रही Landslide के चलते अब Mandi के कैंची मोड़ के पास कई मीटर तक सड़क धंस गई। जिससे कई गाड़ियां अब वहीं फंस गई है। दूसरी तरफ Shimla में भी सड़क धंसने की भयावाह तस्वीर सामने आई है।