Fresh And Fast: Israel जंग के 36वें दिन भी Gaza में Ground Operation जारी है। इजराइली सेना ने हमास के अड्डों पर हमले पहले से तेज कर दिए हैं। Israel Defence Force के ग्राउंड अटैक से गाजा दहल उठा है। वहीं हमास के आतंकियों के कई ठिकाने इस दौरान तबाह किए। जमीन और आसमान से ताबड़तोड़ हमले का वीडियो इजराइली सेना ने जारी किया है।