Fresh And Fast: 7 दिनों की खामोशी के बाद फिर शुरू हुआ युद्ध, धमाकों की गूंजी गूंज !

Fresh And Fast: Israel-Hamas के बीच जारी सीजफायर 7 दिनों बाद टूट चुका है। जिसके बाद इजराइल-हमास में एक बार फिर से घातक युद्ध देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर हमास ने इजराइल के कई रिहायशी इलाकों में ताबड़तोड़ बमबारी की है। वहीं दूसरी ओर इजराइली सेना ने भी हमास पर जमकर बम गिराए है। बता दें कि इजराइल ने दावा किया है कि सीजफायर का उल्लंघन हमास की ओर से किया गया है। देखिए पूरी खबर..