Fresh And Fast: Bageshwar Dham में तमंचे के साथ पहुंचा सख्स, गिरफ्तार 'रज्जन खान' का क्या था प्लान ?

Fresh And Fast: Bageshwar Dham से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक व्यक्ति धाम परिसर में अवैध कट्टा लेकर घूम रहा था। शख्स का नाम रज्जन खान बताया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।