Fresh And Fast: 'Biparjoy' के बाद Rajasthan में 'तूफानी बारिश', सड़कें बनी नदियां

Fresh And Fast: अरब सागर से उठे Biparjoy Cyclone ने Rajasthan में तबाही मचाई हुई है। वहीं, Jodhpur जालौर में तो चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। लगातार बारिश की वजह से शहरों और गांवों में कई फीट तक पानी भरा। IMD ने राजस्थान के कई जिलों में अभी भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।