Fresh and Fast | Delhi Services Bill दोनों सदनों में पास, LG होंगे दिल्ली के बॉस!

Rajya Sabha में Modi Govt की बड़ी जीत हुई है, Delhi Services Bill दोनों सदनों से पास हो गया है, राज्यसभा में इसके पक्ष में 131 वोट पड़े थे, तो वहीं विरोध में 102 वोट पड़े थे, दिल्ली के असली बॉस होंगे उपराज्यपाल, अब दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार LG के पास होगा, Arvind Kejriwal ने कहा कि ये दिल्ली की सत्ता हथियाने की कोशिश है, इसके साथ ही देखिए अन्य राज्यों की बड़ी ख़बरें....

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited