Fresh And Fast | G-20 की सफलता पर PM Modi का सुरक्षाकर्मियों को बड़ा सम्मान, रखा रात्रिभोज का आयोजन
Updated Sep 22, 2023, 09:57 AM IST
Fresh And Fast: पिछले दिनों Delhi में हुए G-20 के सफल आयोजन के बाद डिनर कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान PM Modi G-20 में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ डिनर करेंगे। ये डिनर Bharat Mandapam में होगा। जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल होंगे।