Fresh And Fast | Israel चुनेगा ठिकाना..भर-भर के बम मारेगा !
Fresh And Fast | Israel और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन के बीच बीते दिन के साथ-साथ जंग भी जारी है। इजराइल ने हमास के आतंकी ठिकानों पर चुन-चुन कर हमला कर रहा है। हमले में लोखों लोग बेघर हो चुके हैं। वहीं हजारों लोगों की मौत हो चुकी। बता दें कि America, India समेत कई देशों ने इजराल को समर्थन दिया है। वहीं कई देश ने हमास को समर्थन दिया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited