Fresh And Fast: Israel का अल्टीमेटम खत्म, अब Gaza का होगा विनाश !

Fresh And Fast: Israel Hamas जंग के आठंवे दिन भी युद्ध थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हमास के आतंकियों की धमकी के बाद से Israel ने Gaza पह हमले और तेज कर दिए हैं। हवाई हमलों के बाद अब इजराइल ग्राउंड अटैक कर रहा है। इस दौरान हमास के कई ठिकाने तबाह हुए हैं। वहीं इजराइल और गाजा में आज Internet सेवा बहाल की गई है।