Fresh And Fast: Israel का Gaza में Gound Operation जारी, पिछले तीन दिनों में हमास के 150 आतंकी ढेर

Fresh And Fast: Israel जंग के 30वें दिन भी बमबारी का सिलसिला जारी है। इस बीच Israeli सेना का गाजा में Ground Operation भी देखने को मिल रहा है। IDF ने Gaza में बने हमास के अड्डों पर गोलाबारी की जिसमें हमास के 10 आतंकी ढेर हो गए। बता दें ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक इजराइल के 24 जवान मारे गए हैं। पिछले 3 दिनों में गाजा में हमास के 150 आतंकियों का सफाया हुआ है।