Fresh And Fast: पिछले कई हफ्तों से Israel-Hamas युद्ध लगातार जारी है। इस बीच Israel-Hamas के बीच Cease Fire (युद्धविराम) भी शुरू हो चुका है। जिसके तहत बंधकों की रिहाई जारी है। जहां दूसरी खेप में हमास ने 17 बंधकों को रिहा किया है। जिनमें 13 इजराइली और 4 विदेशी शामिल है। बता दें कि इजराइल-हमास के बीच 24 नवंबर से 4 दिनों के लिए युद्धविराम शुरू हुआ है। हालांकि Cease Fire के बीच हमास ने इजराइल पर Cease Fire की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..