Fresh And Fast | Israel Vs Palestine War Latest Updates | बात समझ में आई..पहले बंधकों की रिहाई !
Updated Nov 24, 2023 | 09:31 AM IST
Fresh And Fast | Israel vs Palestine Latest Updates | दोनों के बीच जंग जारी है। इजराइल हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। युद्ध को रोकने के लिए कई देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी । बता दें कि इजराइल आज से 4 दिनों का संघर्ष विराम शुरू कर रहा है। तो सवाल है कि क्या हमास के बात समझ में आ गई? गौरतलब है कि हमास कई बंधकों को रिहा करेंगे. देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबरें..